top header advertisement
Home - उज्जैन << चार दिवसीय 'टूर डि सतपुड़ा' 19 से 22 अगस्त तक, साइकिल टूरिज्म का पहला रोचक सफर

चार दिवसीय 'टूर डि सतपुड़ा' 19 से 22 अगस्त तक, साइकिल टूरिज्म का पहला रोचक सफर


 

उज्जैन । मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड प्रदेश में पहली बार पर्यटन के एक रोचक सफर से परिचय करवाने जा रहा है। टूरिज्म बोर्ड द्वारा चार दिवसीय 'टूर डि सतपुड़ा', 400 किलोमीटर साइकिल टूरिज्म का आयोजन किया जा रहा है। 19 अगस्त से 22 अगस्त तक होने वाले इस रोचक एडवेंचर साइकिलिंग टूरिज्म में विभिन्न प्रदेशों के लगभग 50 साइकिलिस्ट हिस्सा लेने की संभावना है।

'टूर दि सतपुड़ा' सतपुड़ा की हरी-भरी वादियों, पहाड़ों के खूबसूरत रास्तों से होकर गुजरेगी। 19 अगस्त को इसकी शुरूआत छिन्दवाड़ा जिले के रामाकोना गाँव से होगी। साइकिल राइडर्स छिन्दवाड़ा से 97 किलोमीटर की यात्रा कर तामिया पहुँचेंगे। वे यहाँ के मशहूर पातालकोट भी जायेंगे। दूसरे दिन सुबह 'टूर डि सतपुड़ा' 81 किलोमीटर की ऊँची-नीची तथा सतपुड़ा की खुबसूरत पहाड़ियों से होते हुए पचमढ़ी पहुँचेगी। तीसरे दिन प्रतिभागी 120 किलोमीटर की यात्रा तय करेंगे। वे पिपरिया, सोहागपुर होते हुए होशंगाबाद के मढई पहुचेंगे। प्रतिभागी चौथे और आखिरी दिन बाबई एवं इटारसी होते हुए 94 किलोमीटर साइकिलिंग कर तवा डेम पहुँचेंगे। समापन समारोह तवा रिसोर्ट पर सम्पन्न होगा, जिसमें विजेताओं और प्रतिभागियों को पुरस्कार तथा प्रमाण-पत्र वितरित किए जायेंगे। साइकिल टूरिज्म की इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में स्वीडन, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडू, मध्यप्रदेश तथा अन्य राज्यों के साइकिलिस्ट भाग ले रहे हैं। प्रत्येक दिन शाम को एक प्रख्यात साइकिलिस्ट अपने अनुभवों तथा साइकिलिंग के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा करेंगे। इच्छुक व्यक्ति अधिक जानकारी के लिए www.tourdesatpura.com पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं।

Leave a reply