प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में उत्कृष्ट कार्यो के लिए पुरस्कार योजना
उज्जैन । प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रदेश शासन द्वारा पुरस्कार योजना प्रारंभ की गई है। पुरस्कार जिला स्तर, जनपद स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर के लिए दिए जाएंगे ।
विकास आयुक्त श्री आरएस जुलानिया द्वारा इस संदर्भ में प्रदेश के सभी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को परिपत्र जारी कर दिया गया है ।जारी परिपत्र के अनुसार जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्रदेश की प्रथम तीन ऐसी जिला पंचायतों को दिए जाएंगे जो 2000 आवास पूर्ण करने का कार्य सबसे पहले करेंगी। इसी क्रम में द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार ऐसी जिला पंचायतों को दिए जाएंगे जो 2--2 हजार आवास पूर्ण करेगी ।यह उपलब्धि 31 अक्टूबर 2017 तक प्राप्त करना होगी। पुरस्कार योजना के तहत 31 अक्टूबर तक लक्ष्य पूर्ण करने वाले प्रत्येक जिले को 2 लाख रुपए एवं 31 दिसंबर तक शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने वाले प्रत्येक जिले को 5 लाख रूपय का पुरस्कार दिया जाएगा ।जनपद स्तर पर दिए जाने वाले पुरस्कारों में प्रथम 10 जनपदों को सबसे पहले 500-500 आवास पूर्ण करने पर प्रथम पुरस्कार, इसी तरह 10 द्वितीय पुरस्कार 500-500 प्रधानमंत्री आवास पूर्ण करने वाली दूसरी 10 जनपदों को एवं तृतीय पुरस्कार भी 500-500 आवास पूर्ण करने वाली अगली दस जनपद पंचायतों को दिया जाएगा। इसी तरह 31 दिसंबर 2017 को 40 प्रतिशत आवास पूर्ण करने वाली प्रत्येक जनपद को एक लाख रुपया एवं शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरी करने
वाली जनपद पंचायत को 2 लाख रूपय का पुरस्कार दिया जाएगा ।ग्राम पंचायत स्तर पर किए जाने वाले पुरस्कारों में 30 अक्टूबर 2017 तक शत-प्रतिशत आवास गृह जो 10 से कम नहीं हो का निर्माण पूर्ण करने पर प्रत्येक ग्राम पंचायत को 50000 रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा ।उल्लेखनीय है कि इस कार्य के लिए आवास की पूर्णता के मापदंडों को पूर्ण करना होगा। इसमें आवास में अपेक्षित सुविधाएं ,अंदर एवं बाहर प्लास्टर, पुताई ,रसोई ,प्लेटफॉर्म एवं शौचालय का निर्माण आदि शामिल है ।पूर्ण बताएं गए आवासों में उक्त सुविधा नहीं पाए जाने पर संबंधित जिला जनपद एवं ग्राम पंचायत पुरस्कार के लिए अपात्र घोषित हो जाएंगे। पुरस्कार समारोह जनवरी 2018 में आयोजित किया जाएगा