भगवान महाकाल का नंदीहॉल रंग-बिरंगे फूलों से सजा
उज्जैन । श्रावण मास के तीसरे सोमवार को निकलने वाली भगवान श्री महाकाल की सवारी के लिए इंदौर निवासी प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री हेमंत नेमा के द्वारा भगवान महाकाल का गर्भगृह एवं नंदीहॉल रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जा रहा है। फूलों की सजावट के लिए इंदौर से विशेष रूप से सजावट के लिए व्यक्तियों को बुलाया गया है। फूलों की सजावट की प्रेरणा मंदिर के पुजारी श्री प्रदीप गुरू ने दी। मंदिर में इस समय श्रावण मास में हजारों श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आ रहे है। नंदीमण्डपम् एवं गर्भगृह को फूलों से सजाने पर आकर्षक रूप में भक्तों को दिखाई देगा।