top header advertisement
Home - उज्जैन << किसानों को 15 अगस्त से मिलेगी खसरा-खतौनी की नि:शुल्क नकल

किसानों को 15 अगस्त से मिलेगी खसरा-खतौनी की नि:शुल्क नकल


 

उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणानुसार किसानों को खसरा-खतौनी की नकल नि:शुल्क दी जायेगी। इसकी शुरूआत 15 अगस्त से की जायेगी। आगामी 2 अक्टूबर तक सभी किसानों को खसरा-खतौनी की नकल उपलब्ध करवाने के निर्देश कलेक्टर्स को दिये गए हैं।

इस कार्य के लिए सभी जिलों को बजट आवंटित कर दिया गया है। जिन जिलों में एन.आई.सी. का साफ्टवेयर लागू है, उनमें नकल तहसीलदार के हस्ताक्षर से जारी की जायेंगी। जिन जिलों में वेब बेस्ड जी.आई.एस. एप्लीकेशन लागू है, उनमें डिजिटल हस्ताक्षरित प्रतिलिपियाँ दी जायेंगी। कार्यवाही की माँनीटरिंग आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त द्वारा की जायेगी। नकल प्राप्ति की पावती भी किसान से ली जायेगी। संबधित ग्राम के सरपंच के भी पंजी पर हस्ताक्षर लिये जायेंगे।

Leave a reply