top header advertisement
Home - उज्जैन << आज शिक्षक को चाणक्य की तरह शिष्य तैयार करना होंगे- बैरागी

आज शिक्षक को चाणक्य की तरह शिष्य तैयार करना होंगे- बैरागी


उज्जैन @ शिक्षकों को अपनी पुरानी पहचान कायम करना होगी, शिक्षक ऐसे शिष्य तैयार करे जो राष्ट्र की धारा में जुड़े, शिक्षक को चाणक्य की तरह शिष्य तैयार करना होंगे। यह बात म.प्र. शिक्षक संघ जिला एवं नगर इकाई द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित गुरूवंदन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाबूलाल बैरागी ने कही। शा.मा.वि. दशहरा मैदान क्रमांक 2 पर आयोजित समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित राजेन्द्र रावल ने कहा कि म.प्र. शिक्षक संघ प्रतिवर्ष गुरूवंदन कार्यक्रम आयोजित करता है जिसका उद्देश्य है कि व्यक्ति अपने गुरू को भूले नहीं। अध्यक्षता करते हुए राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि गुरू का समाज में बहुत उंचा स्थान था परंतु आज परिस्थितियां बदल गई है जिसके कई कारण हैं परंतु शिक्षक आज भी चाहे तो अपनी पूर्व स्थिति में आ सकता है। विशेष अतिथि के रूप में सुभाषचंद्र पाटीदार उपस्थित थे। ओमप्रकाश दुबे के अनुसार संचालन जिला सचिव जगदीशसिंह केलवा ने किया एवं आभार नगर अध्यक्ष कमलकिशोर कुलमी ने किया। स्वागतभाषण जिलाध्यक्ष प्रवीण भाटी ने दिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक नंदलाल सतीजा का सम्मान किया गया। अतिथियों का स्वागत सोहनलाल पांड्या, किशोरचंद्र शर्मा, ओमप्रकाश दुबे, मोहनलाल शर्मा एवं प्रेमनारायण राठौर द्वारा किया गया। इस अवसर पर दिलीप जोशी, अभय मिश्रा, सत्यनारायण शर्मा, जानकीलाल चैधरी, सोनलाल पंड्या, दीपक वर्मा, आदि उपस्थित थे।

Leave a reply