top header advertisement
Home - उज्जैन << पौधों का पूजन कर एक-एक पौधा लिया गोद

पौधों का पूजन कर एक-एक पौधा लिया गोद


उज्जैन @ हरियाली अमावस्या के अवसर पर रविवार को मक्सी रोड स्थित महावीर एवेन्यू के रहवासियों ने आरएसएस के सदस्यों के साथ मिलकर 20 पौधे रोपे। आयोजन में पहले महिलाओं ने पौधो की पूजा की। तत्पश्चात पौधारोपण के बाद रहवासियों ने खुद बगीचे की सफाई की और सभी ने विधिवत तरीके से एक-एक पौधे को गोद लेकर उसकी देखभाल की जिम्मेदारी ली।

Leave a reply