top header advertisement
Home - उज्जैन << ऑटोमोबाईल व्यापारियों के लिए जीएसटी पर हुई कार्यशाला

ऑटोमोबाईल व्यापारियों के लिए जीएसटी पर हुई कार्यशाला


उज्जैन @ अवंतिका आॅटो पार्ट्स विक्रेता संघ द्वारा आटोमोबाईल्स व्यापारियों के लिए वर्तमान व्यापार के संदर्भ में आवश्यक जानकारी देने हेतु जीएसटी पर कार्यशाला का आयोजन रविवार को किया गया। 

अध्यक्ष मनीष अग्रवाल के अनुसार इस कार्यशाला में वस्तु एवं सेवा कर संभागीय उपायुक्त सोनाली जैन एवं राजस्व कर अधिकारी तरणसिंह, विजय पांडे, खेमराज चैहान ने जीएसटी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की साथ ही व्यापारियों की शंकाओं का निराकरण भी किया। अतिथि के रूप में वी.सी. जैन, सौरभ जैन एवं योगेश राठौर उपस्थित थे। इस अवसर पर मनीष अग्रवाल, संजय गुप्ता, मोहन मेहंदी रत्ता, कृष्णकुमार सप्रा, जितेन्द्र शाह, निलेश जैन, इकबाल खान, सुनीलकुमार गुप्ता, लोकेन्द्रकुमार भूतड़ा, मनोज इसरानी, अशोक झामनानी, संजय मूंदड़ा, शैलेन्द्र सोलंकी, अभिषेक मित्तल, प्रवीण जैन आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply