top header advertisement
Home - उज्जैन << आजाद एवं तिलक की जयंती पर किया पौधारोपण

आजाद एवं तिलक की जयंती पर किया पौधारोपण


उज्जैन @ दौलतगंज सराफा ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में श्रम शिविर कोयला फाटक पर ब्लाॅक अध्यक्ष आजम शेख की अध्यक्षता में चंद्रशेखर आजाद एवं बाल गंगाधर तिलक की जयंती पर्यावरण एवं हरियारी अमावस के रूप में मनाई गई एवं पौधा रोपण भी किया गया।

इस अवसर पर नरेंद्र कछवाय, नीरज सोलंकी, सुनिल बारोड, नासिर राइन, संतोष सुनहरे, लल्लूसिह भदौरिया, रामचन्द्र सुर्यवंशी, मोहनसिह सिसोदिया, अनिल व्यास, ज्ञानसिंह पाल, उदयसिंह जादौन, सुखराम प्रजापत, राहुल पंवार आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे। संचालन ब्लाक प्रवक्ता नीरज सोलंकी ने किया एवं आभार वार्ड 18 के अध्यक्ष संतोष सुनहरे ने व्यक्त किया।

Leave a reply