तिरंगा दिवस के उपलक्ष्य में किया रक्तदान
उज्जैन @ तिरंगा दिवस के उपलक्ष्य में मशाल एज्युकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों द्वारा सिविल अस्पताल में रक्तदान किया। साथ ही अस्पताल प्रशासन को यह आश्वासन दिया कि हमारे रक्त समूह के रक्त की आवश्यकता होने पर हमें सूचित करें, हम रक्त देने को तैयार रहेंगे।
इस अवसर पर पार्षद मुजफ्फर हुसैन, फारूख कुरैशी, देवेन्द्र कोटवाल, अभिषेक ऋषि, अध्यक्ष अशरफ पठान, डाॅ. शकील अंसारी, रिजवान एहमद, हफीज कुरैशी, नजमुद्दीन घड़ियाली, रामचंद्र मालवीय, मजहर खान, शाहरूख खान, शाकिर भाई टायरवाले आदि मौजूद थे। लक्की कुरैशी, मन्नान खोकर, अब्दुल वाहिद खान आदि ने रक्तदान किया।