top header advertisement
Home - उज्जैन << महापौर को पुष्प भेंट कर बोले शुभम परिसर के रहवासी उद्यान से हटा दो पक्का अतिक्रमण

महापौर को पुष्प भेंट कर बोले शुभम परिसर के रहवासी उद्यान से हटा दो पक्का अतिक्रमण


उज्जैन @ शुभम परिसर के उद्यान निर्माण में आ रही बाधाओं को लेकर क्षेत्रीय पार्षद विजयसिंह दरबार के साथ बड़ी संख्या में रहवासीगण महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल से मिलने उनके निवास पर पहुंचे जहां उन्होंने महापौर को पुष्प भेंट कर कहा कि  पक्के अतिक्रमण को हटाकर महापौर जी हमें भी उद्यान की सौगात दे दो। मामले की जानकारी देते हुए शुभम परिसर रहवासी संघ के अध्यक्ष कुलदीप आर्य ने बताया कि शुभम परिसर में स्थित उद्यान के निर्माण में अटल कमल परिसर क्षेत्र के कथित ट्रेवल्स संचालक द्वारा निगम की भूमि पर पार्किंग एवं सर्विस स्टेशन का संचालन किया जा रहा है। जिसे न सिर्फ हटाया जाये बल्कि उक्त भूमि पर दोषी चैकीदार दिनेश शर्मा द्वारा पार्क में मंदिर बनाने की योजना को भी तुरंत स्थगित करने का निवेदन महापौर श्रीमती जोनवाल से किया गया। जिस पर महापौर ने तीन दिनों में उक्त निर्माण कार्य की शुरूआत करवाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान शुभम परिसर क्षेत्र के कमल किशोर सोनी, वी.एन. दीक्षित, दिलीप ठक्कर, मुरलीधर भीमवानी, गोपाल राचवानी, मोहन सोनी, गोविन्द रामानी, घनश्याम सिंह, दयाल नागदेवानी, शैलेंद्र सेन, रेजेश थानी, नवीन वासवानी, रामचंद्र भीमवानी, राकेश आहूजा, नरेश लिलानी, राकेश चांदवानी के साथ ही अन्य क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। नहीं मिले विधायक, निगमायुक्त ने भी कहा जल्द होगा निर्माण उद्यान के निर्माण को लेकर शुभम परिसर रहवासी संघ ने निगमायुक्त विजय कुमार जे से भी दूरभाष पर चर्चा कर अपनी समस्या से अवगत करवाया। जिस पर निगमायुक्त श्री जे ने जल्द ही इस निर्माण कार्य को करवाने का आश्वास दिया। जबकि क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन यादव से क्षेत्रीय रहवासियों की मुलाकात नहीं हो पाई। उत्कृष्ट गार्डन बनाने का करेंगे प्रयास जनप्रतिनिधियों से मिलने के पश्चात शुभम परिसर रहवासी संघ की बैठक आयोजित हुई जिसमें गार्डन को उत्कृष्ट बनाने पर विचार विमर्श हुआ। बताया जाता है कि बैठक के दौरान उद्यान में पाथ-वे बनाने, गार्डन जीम लगाने, बच्चों के झुले लगाने के साथ ही शुभम परिसर व शास्त्रीनगर के बीच सरकारी जमीन पर अवैध प्रकार से बनाये गये मकानों को हटवाने के प्रस्ताव पर भी विचार विमर्श हुआ। यहां ज्ञात रहे कि उद्यान की भूमि पर अटल कमल परिसर के रहवासियों द्वारा हैंगिंग कर गैलेरी तथा कुछ दुकानों को का निर्माण कर लिया गया है। जिसको हटवाने के लिये भी विशेष चर्चा हुई। 

Leave a reply