तिलक, आजाद एवं पूर्व सांसद कछवाय की जयंती पर 2100 तुलसी के पौधे वितरित
उज्जैन@ क्रांतिकारी लोकमान्य तिलक, चंद्रशेखर आजाद एवं उज्जैन में 1960 से 1980 तक सांसद रहे हुकमचंद कछवाय की जयंती हुकमचंद कछवाय मेमोरियल ट्रस्ट एवं भारत क्षिप्रा गैस एजेंसी के संयुक्त तत्वावधान में शहर एवं राजीव गांधी पंचायत राज संगठन तहसील घट्टिया, बिछड़ौद, मालीखेड़ी, हरसोदन, सुरजनवासा, मउखेड़ी, ताजपुर आदि ग्राम पंचायतों में हर्षोल्लास से मनाई गई। जिसके अंतर्गत 2100 तुलसी के पौधों का वितरण किया गया एवं उन्हेल के शासकीय चिकित्सालय में किसान कांग्रेस के अध्यक्ष महफुज अली द्वारा मरीजों को फल एवं दूध वितरित किया गया।
जितेन्द्रसिंह पंवार एवं अमरीश प्रजापत के अनुसार जयंती पर प्रत्येक पंचायतों में किसानों, माता-बहनों को बालगंगाधर तिलक, चंद्रशेखर आजाद एवं हुकमचंद कछवाय द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों से अवगत कराया गया। तत्पश्चात सभी को तुलसी के पौधे अपने घरों में लगाने हेतु वितरित किये गये। उज्जैन एवं घट्टिया की ग्राम पंचायतों में सुनील कछवाय, नरेन्द्र कछवाय, सुधीर शर्मा, महफूज अली, सरपंच राधेश्याम पाटीदार, बनेसिंह दरबार, नेपालसिंह, राजेश आंजना, रमेशचंद्र महंत, सचिन दुबे, निलेश, राहुल कछवाय, सावन कछवाय, ललित राव, कमल मालवीय, बबलू पाटीदार, वहीद कुरैशी, ईश्वर पटेल, संजू गोस्वामी, धर्मेन्द्रसिंह लालाबना, हरिश सुनेरिया, मानसिंह ठाकुर, भगवानसिंह दरबार, गोविंद वर्मा, अरविंद मालवीय, राकेश परिहार, सलमान खान, आशाराम वर्मा, बाबूलाल पटेल, नीरज सोलंकी, रविशंकर सोनगरा, दरियावसिंह ठाकुर, कमल गुरू आदि के द्वारा पौधे वितरित किये गये। इस अवसर पर दिनेश सुनेहरिया, जितेंद्र वर्मा, संजू गोस्वामी, धर्मेंद्र सिंह, मुकुल, अर्पित सुनेरिया, आशीष, प्रेम सिंह, अनिल पटेल, पार्षद प्रतिनिधि नंदू भाई, संजय वक्त, आलिया गुरु वक्त, आलिया अंजार, काजी वहीद कुरैशी, मुकेश काका, ईश्वर पटेल, सहजाद शाह, अनुज भाई आदि उपस्थित थे।