top header advertisement
Home - उज्जैन << नए एसपी बोले : पुलिस को फीट रखने के लिए खोलेंगे जिम

नए एसपी बोले : पुलिस को फीट रखने के लिए खोलेंगे जिम


Ujjain @ पदभार संभालने के दो दिन बाद एसपी सचिन कुमार अतुलकर ने कंट्रोल रूम पर मीडिया से बात की। पौन घंटे की चर्चा में उन्होंने खुद के बारे में बताया और सागर के बाद अब उज्जैन जिले में किस तरह से काम करेंगे इस पर भी चर्चा की। बोले पिता फारेस्ट में रहे, भाई सेना में है और मैं आपके सामने पुलिस में हूं। महाकाल की नगरी में काम करने का मौका मिला है। सबसे पहले त्योहारों के बेहतर इंतजाम पर ध्यान दूंगा। पुलिस कर्मी फिट रहे इसके लिए डीआरपी लाइन में जिम खुलवाऊंगा। एसपी ने कहा- किसी के प्रेशर में व नियम विरुद्ध काम करने में विश्वास नहीं रखता। जनसुनवाई में लोगों को अधिक समय तक रुकना न पड़े इस पर ध्यान दिया जाएगा। कंट्रोल रूम पर डीएसपी स्तर के अधिकारी पीआरओ का काम देखेंगे। हेलमेट, बगैर नंबर की गाड़ी व तीन सवारी को लेकर भी अभियान चला कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a reply