बीएससी-बीकॉम सहित सात परीक्षा परिणाम घोषित
उज्जैन @ विक्रम विवि ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के सात परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं। इनमें बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष, बीएससी ऑनर्स बॉयोटेक्नोलॉजी द्वितीय सेमेस्टर, एमए ज्योतिर्विज्ञान (रेगुलर) द्वितीय सेेमेस्टर, एमए म्यूजिक (वोकल) चतुर्थ सेमेस्टर, बीकॉम (रेगुलर) द्वितीय सेमेस्टर, बीकॉम (प्राइवेट) द्वितीय सेमेस्टर आैर बीकॉम (एटीकेटी) द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम शामिल हैं।