पंजाबी भाषा में प्रेम, हास्य आैर षड्यंत्र का मंचन 'मिट्टी दा गडीरा'
उज्जैन @ राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली एवं कालिदास संस्कृत अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे शास्त्रीय नाट्य समारोह के अंतर्गत कालिदास अकादमी के संकुल हॉल में मंच रंगमंच, अमृतसर के कलाकारों ने पंजाबी भाषा में मिट्टी दा गडीरा नाटक का मंचन किया। निर्देशन केवल धारीवाल ने किया। संगीत जगराज धौला व नवराज धौला ने दिया। समारोह की आखिरी शाम रविवार को मणिपुरी भाषा में कोरस रैपेटरी थियेटर, इंफाल के कलाकार उरुभंगम् नाटक की प्रस्तुति देंगे।