top header advertisement
Home - उज्जैन << 3 दिन में वेतन नहीं मिला तो न्यू बहुउद्देश्यीय कर्मचारी संघ करेगा आंदोलन

3 दिन में वेतन नहीं मिला तो न्यू बहुउद्देश्यीय कर्मचारी संघ करेगा आंदोलन


उज्जैन @ 23 दिन बीत जाने के बाद भी 85 स्वास्थ्य कर्मचारियों को अब तक वेतन नहीं मिला। जिसके कारण तनख्वाह पर ही आश्रिम सभी कर्मचारियों को परिवार चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। न्यू बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष एम.आर. मंसूरी के अनुसार एएनएम, एमपीएचडब्ल्यू, एमपीएस, एमआई, जीएमआई, एसडब्ल्यू, एलएचवी, बीई आदि का वेतन 23 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हुआ है। ऐसे में कई कर्मचारियों के होमलोन किश्त, स्कूल फीस, पर्सन लोन किश्त नहीं भरा पाई। वहीं अन्य अर्थ संबंधी समस्याओं से सभी को जूझना पड़ रहा है। मंसूरी के अनुसार अगर 3 दिन में वेतन नहीं मिला तो न्यू बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ संगठन को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

Leave a reply