top header advertisement
Home - उज्जैन << न्यू शास्त्री स्पोर्ट्स ने जीता परिश्रम लीग फायनल मुकाबला

न्यू शास्त्री स्पोर्ट्स ने जीता परिश्रम लीग फायनल मुकाबला


उज्जैन @ परिश्रम फुटबाल अंडर 17 गल्र्स फीफा वल्र्ड कप प्रमोशन को लेकर दशहरा मैदान पर आयोजित जूनियर गल्र्स फुटबाॅल प्रतियोगिता 2017 में न्यू शास्त्री स्पोर्ट्स ने फाइनल जीतकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। न्यू शास्त्री स्पोर्ट्स की टीम ने हरिहरनाथ स्पोर्ट्स क्लब को 1-4 से हराया। 
देवव्रत यादव एवं संस्था परिश्रम के गिरिश बड़गुर्जर ने बताया मैच के प्रारंभ में फायनल में पहुंची न्यू शास्त्री स्पोर्ट्स क्लब विरूध्द हरिहरनाथ स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ियों से जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत पोरवाल, बाॅस्केटबाॅल की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रीतू शर्मा, पूर्व जनपद सदस्य मनोहर कुशवाह, होडा के जनरल मैनेजर राजेश मंडलोई ने परिचय प्राप्त किया। अतिथियों का स्वागत राहुल शर्मा, धीरेन्द्र कुशवाल, महेन्द्र भारद्वाज ने किया। दोनों के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबले में पहले हाफ में न्यू शास्त्री क्लब की दीक्षासिंह परिहार ने शानदार गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। दूसरे हाॅफ में खुश्बू ने एक गोल किया तथा छोटी ने लगातार दो गोल कर टीम को 0-4 की बढ़त दिलाई। हरिहर स्पोर्ट्स क्लब की मनीषा खोड़े ने एक गोल किया। 1-4 से न्यू शास्त्री स्पोर्ट्स क्लब ने परिश्रम लीग फायनल मुकाबला जीतकर ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया। अतिथियों द्वारा प्रथम पुरस्कार 21 हजार रूपये व ट्राफी प्रदान की। उपविजेता हरिहरनाथ स्पोर्ट्स क्लब को 11 हजार रूपये व ट्राफी प्रदान की। प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर केन्द्रीय विद्यालय रहा। चैथे स्थान पर पोदार इंटरनेशनल स्कूल रहा। सभी टीमों को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किया। प्रतियोगिता में शास्त्री क्लब की दीक्षा परिहार, खुश्बू, तनु छोटी, हरिनाथ स्पोर्ट्स क्लब की मनीषा खोड़े, चेतना, तृप्ति, पोदार इंटरनेशनल स्कूल की जयंती जैन, केन्द्रीय विद्यालय की अंशुलिका यादव, सपना, गौतम, गरिमा, रोशनी को सम्मानित किया गया। आभार राहुल शर्मा ने माना। 

Leave a reply