top header advertisement
Home - उज्जैन << अनूठी पहल, मुस्कान ग्रुप बांटेगा खुशियां

अनूठी पहल, मुस्कान ग्रुप बांटेगा खुशियां


उज्जैन @ जैन सोशल ग्रुप मुस्कान द्वारा शनिवार से एक अनूठी पहल शुरू की गई। किसी भी चर्चित एक क्षेत्र में जा कर सबके साथ खुशियां बांटना।

       संस्थापक अध्यक्ष मनोज सुराणा के नेतृत्व में शनिवार को शनि मंदिर त्रिवेणी पर सभी सदस्यों ने पहुंचकर हर आने जाने वाले राहगीर का चाय बिस्किट से स्वागत किया। ग्रुप सचिव जुली गोलेछा के अनुसार करीब 1000 लोगों ने इसका लुत्फ लिया। अजमेर से आये 50 महिला-पुरुषों ने, कावड़ यात्रियों ने भी लुत्फ उठाया। इस सेवा कार्य में अंजू सुराणा, संयोजक धर्मेन्द्र जैन, दवेंद्र बम, अशोक दरड़ा, अजय बम्बोरी, संतोष सिरोलिया, जिनेश सराफ, अजित सुराणा, अनिल जैन, जय जैन, ज्योति बम, सुनीता बम्बोरी सहित सभी सदस्यों की सेवा सराहनीय रही।

Leave a reply