top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रधानमंत्री वय वंदन योजना के अंतर्गत विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों 8 प्रतिशत प्रभावी प्राप्ति होगी

प्रधानमंत्री वय वंदन योजना के अंतर्गत विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों 8 प्रतिशत प्रभावी प्राप्ति होगी


 

उज्जैन । देश के वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए भारत सरकार द्वारा विशेष प्रबंधक के रुप में भारतीय जीवन बीमा निगम की सहायता से  अनुदानित एवं आकर्षक पेशन योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को उनकी जमा राशि पर आठ प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री वय वंदन योजना के लिए पात्र व्यक्ति की आयु 60 वर्ष होना अनिवार्य है । योजना में एकल एकमुश्त प्रीमियम न्यूनतम डेढ़ लाख रुपया तथा अधिकतम 7 लाख 50 हजार  रुपया निर्धारित किया गया है। इस योजना के तहत न्यूनतम पेंशन एक हजार रु प्रतिमाह और अधिकतम पेंशन 5हजार रु प्रति माह मिलेगी। इस योजना का सुनिश्चित प्रतिफल 8.3 प्रतिशत के बराबर होगा। पेंशन भुगतान की अवधि राशि जमा कराने वाले वरिष्ठ नागरिक की इच्छा अनुसार मासिक ,त्रैमासिक ,अर्धवार्षिक अथवा वार्षिक हो सकती है। 10 वर्ष की पॉलिसी अवधि के दौरान पेंशनर की मृत्यु होने पर नामित लाभार्थी को क्रय मूल्य प्राप्त होता है  और 10 वर्ष के समापन पर पेंशनर के जीवित रहने पर अंतिम पेंशन के साथ क्रय मूल्य का भुगतान किया जाएगा ।योजना का लाभ लेने के लिए निकट के भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है अथवा विकास अधिकारी को अभिकर्ता से इसकी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Leave a reply