नगरीय निकाय निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न होगा
प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
डिंडोरी | कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित तोमर ने जिले के नगरीय क्षेत्र डिण्डौरी एवं शहपुरा में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने के लिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर श्री दिलीप मंडावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनीता रावत सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारियों को नगरीय क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण मतदान केन्द्रों की स्थिति के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगा। मतदान केन्द्रों में दरवाजे, खिडकी, रेम्प, पेयजल, प्रकाश इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। उन्होने इस अवसर पर नगरीय निकाय डिण्डौरी एवं शहपुरा में निर्वाचन कार्य में लगाए गए अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। जिससे निर्वाचन का कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न किया जा सके। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान पूर्व की जाने वाली तैयारियो के संबंध में कहा कि मतदाताओ के लिए ईव्हीएम का प्रदर्शन करना होगा और मतदाताओ को फोटोयुक्त मतदाता पर्ची उपलब्ध करानी होगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मतदान दल मतदान केन्द्रों में बिना किसी व्यधान के पहुंच जाए। मतदान केन्द्रों में मतदान दलों एवं निर्वाचन सामाग्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी तैनात किया जायेगा। उन्होने मतदान केन्द्रों का नियमित रूप से भ्रमण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नगरीय निर्वाचन के दौरान सभी को आदर्श आचरण संहिता का पालन करना होगा एवं लोक सम्पत्ति के विरूपण के दुरूपयोग होने कार्यवाही करनी होगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में शांतिपूर्वक निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने के लिए राज्यस्तरीय एवं जिलास्तरीय सीमा पर कडी निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि इस कार्य के लिए राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों का दल गठित किया जायेगा। यह दल इन सीमाओं पर कडी निगरानी रखेगा, जिससे निर्वाचन को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों पर कडी कार्यवाही की जा सके। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान दलों को सामाग्री वितरण से लेकर मतदान सम्पन्न एवं सामाग्री जमा होने तक लगातार सम्पर्क में रहना होगा। उन्होने कहा कि मतदान केन्द्रों में मतदान दल के पहुंचने मतदान समाप्ति के बाद मतदान दल का मतदान केंद्र से रवाना होने की सूचना एवं अन्य समस्या आने पर इसकी सूचना भी तत्काल देनी होगी। मतदान के दिन मतदान दलों को वोटिंग का प्रतिशत की जानकारी भी नियमित रूप से देनी होगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नगरीय निकाय निर्वाचन में मतदाताओ को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा। उन्होने कहा कि इस अभियान के अन्तर्गत मतदाताओ को बताया जायेगा कि ईव्हीएम से मतदान करने की प्रक्रिया काफी सरल एवं निष्पक्ष है। उन्होने कहा कि जिलें में मतदाताओ को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए हाट-बाजारो, स्कूल-कॉलेजो, में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।