सम्मान समारोह के साथ श्री गुजराती समाज शताब्दी वर्ष महोत्सव का हुआ समापन
उज्जैन @ श्री गुजराती समाज के 100 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित दो दिवसीय शताब्दी वर्ष (21.7.1917 से 20.7.2017) महोत्सव का शुक्रवार को समापन हुआ। समापन समारोह में 1917 से अब तक रहे अध्यक्षों को स्मरणांजलि सम्मान से सम्मानित किया गया वहीं गुजराती समाज उज्जैन की स्थापना करने वालों को अनमोल रत्न की उपाधि से विभूषित किया गया।
समाज अध्यक्ष संजय आचार्य तथा शताब्दी वर्ष समिति अध्यक्ष नीरव शाह के अनुसार शुक्रवार शाम नईसड़क स्थित गुजराती समाज भवन में समापन अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में अतिथि के रूप में स्वामी नारायण आश्रम के संत उत्तम स्वामीजी, इंदौर गुजराती समाज के प्रमुख पंकज भाई संघवी, भोपाल गुजराती समाज के प्रमुख संजय भाई पटेल, विधायक अनिल फिरोजिया उपस्थित थे। विशेष रूप से 250 हिंदी-गुजराती फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाले दादा साहेब फाल्के अकादमी पुरस्कार प्राप्त अरविंद त्रिवेदी (रामायण फेम लंकेश) उपस्थित हुए। सम्मान समारोह के बाद रात्रि में गरबा रास का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय आचार्य, भरत पांचाल, कमलेश पटेल, रसीद पटेल, रविन्द्र जेठवा, संजीव पटेल, उमेश दवे, भूपेन्द्र शाह, यशवंत पटेल, संजीव जैन, डाॅ. गौरव त्रिवेदी, नवीन चावड़ा, नीरव शाह, भरत चंदन, भास्कर पटेल, मुकेश वसावड़ा, किरीट पंड्या, आशीष पुजारा, जगदीश पुजारा, डाॅ. आशीष मेहता, गीताबेन शाह आदि उपस्थित थे।