top header advertisement
Home - उज्जैन << कलश यात्रा निकालकर किया बाबा महाकाल का जलाभिषेक

कलश यात्रा निकालकर किया बाबा महाकाल का जलाभिषेक


उज्जैन @ ग्राम पंचायत ढाबला रेहवारी से महाकाल तक हजारों ग्रामवासियों ने गांव में सुख समृध्दि तथा अच्छी वर्षा के लिए पैदल कलश यात्रा निकाली तथा बाबा महाकाल का जलाभिषेक किया। 

सरपंच संघ जिलाध्यक्ष मुकेश पटेल के संयोजन में निकली कलश यात्रा में उपसरपंच रामकिशन प्रजापत, पं. गोपालकृष्ण महाराज, पं. विनोद शर्मा, पं. प्रेमनारायण शर्मा, जैन साब, पंचायत सचिव मुकेश लिम्बावत, राहुल सोलंकी, नकीब रणछोड़, जीवन, रमेश पटेल, ईश्वर पटेल, बंशी प्रजापत, माया पटेल सहित हजारों की संख्या में श्रध्दालुओं ने हिस्सा लिया।

Leave a reply