top header advertisement
Home - उज्जैन << संभाग स्तरीय युवा उत्सव में कलाकारों ने बिखेरे कला के रंग

संभाग स्तरीय युवा उत्सव में कलाकारों ने बिखेरे कला के रंग


उज्जैन। खेल एवं युवक कल्याण विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को संभाग स्तरीय युवा उत्सव का रंगारंग आयोजन विक्रमकीर्ति मंदिर पर पर हुआ। जिसमें उज्जैन, शाजापुर, देवास, मंदसौर, नीमच, रतलाम, आगर के कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर जीत हासिल की तथा राज्य स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में शामिल होने का जज्बा दिखाया। 

खेल अधिकारी रूबिका देवान के अनुसार युवा उत्सव के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त आयुक्त प्रतीक सोनवलकर थे। अतिथियों के रूप में वरिष्ठ तबलावादक उमाशंकर भट्ट, वरिष्ठ संगीतज्ञ मोहनलाल, लायंस क्लब के चार्टेट अध्यक्ष संजय सक्सेना थे। अतिथियों द्वारा विजेतस एवं उपविजेता टीमों एवं प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कत्थक में प्रथम स्थान उज्जैन की जान्हवी तेलंग ने, भरत नाट्यम में प्रथम उज्जै की पलक मकवाना, नाटक में प्रथम स्थान पर उज्जैन के कलाकार, हारमोनियम में प्रथम रतलाम के रोहित परिहार, तबला में शाजापुर के अभय भावसार, गिटार में रतलाम के मोहित चैहान, बांसुरी में मंदसौर के वैदिक बैरागी, लोकनृत्य में प्रतिकल्पा ग्रुप उज्जैन, लोकगीत में उज्जैन, वक्तृत्वकला में शाजापुर की भूमिका सोनी प्रथम रही। संचालन सुदर्शन अयाचित ने किया एवं आभार खेल अधिकारी रूबिका देवान ने माना। संभागीय युवा उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी 31 जुलाई से 1 अगस्त तक भोपाल में होने वाले राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेंगे।

Leave a reply