top header advertisement
Home - उज्जैन << ट्राईमेकर से हुआ फुटबाल टूर्नामेंट में हुए तीनों मैच का फैसला

ट्राईमेकर से हुआ फुटबाल टूर्नामेंट में हुए तीनों मैच का फैसला


उज्जैन @ परिश्रम फुटबाॅल लीग टूर्नामेंट के अंतर्गत अंडर 17 फीफा वल्र्ड कप प्रमोशन को लेकर दशहरा मैदान पर जूनियर लड़कियों के फुटबाॅल टूर्नामेंट में शुक्रवार को तीन मैच खेले गए। तीनों मैच में टीमें बराबरी पर रही तथा फैसला ट्राईमेकर से हुआ।  

       देवव्रत यादव एवं परिश्रम संस्था के गिरीश बड़गुर्जर ने बताया कि पहला मैच क्वार्टर फायनल प्रातः 10.30 बजे केन्द्रीय विद्यालय तथा लोकमान्य तिलक के बीच खेला गया। इस संघर्षपूर्ण मैच में निर्धारित समय में परिणाम नहीं आने से ट्राईमेकर के द्वारा शून्य के मुकाबले एक गोल से केन्द्रीय विद्यालय विजयी रहा तथा सेमीफायनल में प्रवेश किया। इस अवसर पर फुटबाॅल के वेस्टर्न रेलवे के राष्ट्रीय खिलाड़ी महेन्द्र चतुर्वेदी, होंडा कंपनी के राजेश मंडलोई, वरिष्ठ पत्रकार गोपाल वाजपेयी एवं राहुल शर्मा उपस्थित थे। मैच के निर्णायक विक्की पटेल थे। प्रतियोगिता का पहला सेमीफायनल पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल एवं हरिहरनाथ स्कूल एवं हरिहरननाथ स्पोर्ट्स क्लब के मध्य खेला गया। निर्धारित समय में किसी प्रकार का फैसला नहीं हुआ अंत में ट्राई मेकर के माध्यम से 2-1 से हरिहरनाथ स्पोर्ट्स क्लब ने विजय हासिल कर फायनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफायनल मैच न्यू शास्त्रीनगर स्पोर्ट्स क्लब विरूध्द केन्द्रीय विद्यालय के बीच खेला गया। संघर्षपूर्ण मैच में निर्धारित समय में कोई परिणाम नहीं आया, इस मैच का भी ट्राई मेकर से 3-2 का स्कोर रहा और न्यू शास्त्री नगर स्पोर्ट्स क्लब विजय रहा और फायनल का रास्ता साफ हुआ। आज 22 जुलाई को प्रातः 10 बजे इस प्रतियोगिता का समापन होगा। मुख्य अतिथि उर्जा मंत्री पारस जैन होंगे, अध्यक्षता विधायक अनिल फिरोजिया करेंगे। विशेष अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत पोरवाल, म.प्र. कांग्रेस कमेटी सचिव चेतन यादव, पार्षद माया त्रिवेदी, खेल अधिकारी रूबिका देवान रहेंगे। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 21 हजार, द्वितीय पुरस्कार 13 हजार रूपये के अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा। 

Leave a reply