साहब पुलिस ने बना दिया हमें ही अपराधी
उज्जैन @ साहब हम फरियादी है, उद्यान के अवैध कब्जे को हटाने व इसके सौंदर्यीकरण को लेकर हमने 7 फरवरी 2017 से लेकर आज दिनांक तक न सिर्फ सीएम हेल्पलाईन में शिकायत की बल्कि निगमायुक्त से लेकर क्षेत्रीय पार्षद को र्कइं बार स्मरण पत्र सौंपे। हमें कब्जाधारी लगातार षडयंत्र में फसाने की धोंस दे रहे थे जिसकों लेकर नीलगंगा थाने के दिनेश भाट जी को हमने भी आवेदन दिया था, लेकिन कल नीलगंगा थाना प्रभारी ने बिना किसी विवेचना के हम फरियादियों को ही अपराधी बना दिया है। हमारी आप से उचित मांग है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर हमें न्याय दिया जाये।
यह बात शुभम परिसर रहवासी संघ के अध्यक्ष कुलदीप आर्य, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयसिंह दरबार के साथ ही बड़ी संख्या में कंट्रोल रूम पर नवागत पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने पहुंचे क्षेत्रवासियों ने कही। पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्रीय पार्षद विजयसिंह दरबार ने बताया कि मैं एक जनप्रतिनिधि हुं, यदि क्षेत्र में आमजन को कोई भी परेशानी होती है तो उनकी समस्याओं का निदान करवाना मैरा पहला कर्तव्य है। इस मामले में भी मैं नगर निगम की टीम के साथ उद्यान के कब्जे को हटवाने गया था, लेकिन नीलगंगा पुलिस ने बिना किसी विवेचना के एक महिला के आवेदन पर मेरे ही खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। ज्ञापन देते समय शुभम परिसर क्षेत्र के कमल किशोर सोनी, वी.एन. दीक्षित, दिलीप ठक्कर, मुरलीधर भीमवानी, गोपाल राचवानी, मोहन सोनी, गोविन्द रामानी, घनश्याम सिंह, दयाल नागदेवानी, शैलेंद्र सेन, रेजेश थानी, नवीन वासवानी, रामचंद्र भीमवानी, राकेश आहूजा, नरेश लिलानी, राकेश चांदवानी आदि ने इस झुठे प्रकरण को वापस लेने की मांग की।