कल ईद मिलन समारोह देगा सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश
उज्जैन। दौलतगंज सराफा ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी द्वारा कल रविवार को शाम 7 बजे हरिफाटक ब्रिज के समीप स्थित होटल इम्पीरियल में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह में सभी धर्मों के धर्म गुरू एक साथ शामिल होकर सांप्रदायिक सद्भाव के बीच एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद पेश करेंगे।
ब्लाॅक अध्यक्ष मुजीब सुपारीवाला ने बताया कि इस समारोह की सदारत जिला पंचायत अध्यक्ष महेश परमार करेंगे। मुख्य अतिथि शहरकाजी खलीकुर्रहमान, संत शिरोमणि बाबा बालयोगी उमेशनाथ महाराज, सरदार सुरेन्द्रसिंह अरोरा, फादर बिशप वड़क्केल होंगे। विशेष अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता डाॅ. बटुकशंकर जोशी, म.प्र. कांग्रेस सचिव चेतन यादव, पूर्व निगम सभापति आजाद यादव, एडवोकेट जाहिद नूर, मीर साहब सहित बड़ी संख्या में हिंदू, मुस्लिम समाजजन, कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता शरीक होंगे तथा सांप्रदायिक सद्भाव के बीच सभी एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद पेश करेंगे।