सीईओ जिला पंचायत द्वारा औचक निरीक्षण
सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप जीआर ने 21 जुलाई को घट्टिया तथा उज्जैन की ग्राम पंचायतों में हितग्राहीमूलक कार्यों का औचक निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत सोडंग तथा चकरावदा में उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीणों को शौचालय का उपयोग करने, गांव को स्वच्छ बनाने हेतु ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिये सम्बन्धित कर्मचारियों को निर्देश दिये। ग्रामीणों को पॉलीथीन का उपयोग नहीं करने तथा पंचायत अमले को पॉलीथीन प्रतिबंधित करने हेतु हिदायत दी।