विकलांग पुनर्वास केन्द्र द्वारा दिव्यांगों के लिये मेडिकल कैम्प आयोजित हुआ
सिविल हॉस्पिटल परिसर के पुराने शिशु वार्ड में जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र के द्वारा दिव्यांगों के लिये मेडिकल कैम्प 21 जुलाई को आयोजित किया गया। कैम्प में 17 दिव्यांगों का पंजीयन कर प्रमाण-पत्र बनाये गये तथा 51 दिव्यांगों को यूडीआईडी फार्म के सम्बन्ध में जानकारी दी गई और आवेदन प्राप्त किये गये। प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दिव्यांगों के लिये मेडिकल कैम्प जिला पुनर्वास केन्द्र में आयोजित किया जायेगा।