top header advertisement
Home - उज्जैन << नीलामी में खरीदे प्याज की सम्पूर्ण राशि 3 दिवस में व्यापारी जमा करवायें

नीलामी में खरीदे प्याज की सम्पूर्ण राशि 3 दिवस में व्यापारी जमा करवायें


 

एडीएम के साथ हुई बैठक में लिया निर्णय

      उज्जैन । समर्थन मूल्य में उपार्जित प्याज की नीलामी जिन व्यापारियों को की गई, उनके द्वारा खरीदे गये प्याज की सम्पूर्ण राशि आगामी तीन दिवस में जमा करवाई जाये। साथ ही दो दिनों में शत-प्रतिशत प्याज का उठाव भी सुनिश्चित करने को कहा गया है। व्यापारियों की ओर से यदि लापरवाही प्रदर्शित होती है, तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ने कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे के निर्देश पर व्यापारियों की बैठक ली एवं इस आशय के दिशा-निर्देश दिये। बैठक में नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक श्री दिलीप सक्सेना, वेयर हाउसिंग के जिला प्रबंधक श्री एके श्रीवास्तव एवं व्यापारिक फर्म शिवशक्ति आलू भण्डार, प्रदीप ट्रेडर्स, लक्की ट्रेडर्स, मोहित वेयर हाउस, धीरज ट्रेडिंग कंपनी, अंजली इंटरप्राइजेस, उर्मिला ट्रेडर्स एवं राधाकृष्ण वेजिटेबल्स के पदाधिकारी मौजूद थे।

      बैठक में बताया गया कि नीलाम में बिक्री किये गये प्याज का उठाव व्यापारियों द्वारा नहीं किया जा रहा है। व्यापारियों द्वारा परिवहन समस्या के कारण समय प्रदान करने का अनुरोध किया गया, जिसे प्रशासन द्वारा अस्वीकार कर दिया गया। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि व्यापारियों ने प्याज जहां है जैसा है के आधार पर प्राप्त किया है और प्याज का परिवहन एवं उठाव नहीं करने के कारण प्याज खराब होने की स्थिति निर्मित हुई है। इसकी जिम्मेदारी उन्हीं की है। व्यापारियों से कहा गया है कि वे क्रय किये गये सम्पूर्ण राशि का भुगतान करें और तत्काल प्याज का उठाव करें। बैठक में नागरिक आपूर्ति निगम को निर्देश दिये गये कि नीलामी से शेष रहे प्याज का निवर्तन तुरन्त करें।

Leave a reply