top header advertisement
Home - उज्जैन << आवास नहीं बनाने पर हितग्राही की मोटर सायकल जप्त की

आवास नहीं बनाने पर हितग्राही की मोटर सायकल जप्त की


उज्जैन । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर द्वारा विगत दिवस जनपद पंचायत घट्टिया के सोडंग में वर्ष 2015-16 में स्वीकृत इंदिरा आवास के हितग्राही अन्तरसिंह मोतीराम के द्वारा किश्त प्राप्त होने के उपरान्त भी आवास पूर्ण नहीं करने पर हितग्राही की मोटर सायकल जप्ती की कार्यवाही की गई।

शत-प्रतिशत आवास पूर्ण करने पर प्रशंसा-पत्र

जनपद पंचायत उज्जैन की ग्राम पंचायत चांदमुख में शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत 42 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जो पंचायत द्वारा शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया। इसके लिये पंचायत के सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक को प्रशंसा-पत्र प्रदान किये जायेंगे।

Leave a reply