top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रशासनिक अधिकारियों ने भगवान महाकाल का किया पूजन

प्रशासनिक अधिकारियों ने भगवान महाकाल का किया पूजन


उज्जैन @ विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में शुक्रवार 21 जुलाई को संभागायुक्त श्री एम.बी.ओझा, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, निगम आयुक्त श्री विजय जे. ने भगवान महाकाल का पूजन-अर्चन किया। इस दौरान मंदिर के नवागत प्रशासक श्री क्षितिज शर्मा, अपर कलेक्टर एवं पूर्व प्रशासक श्री एस.एस.रावत भी मौजूद थे। पूजा-अर्चना पं.प्रदीप गुरू, श्री सत्यनारायण जोशी, श्री लोकेश व्यास, श्री दिलीप गुरू आदि ने संपन्न करवाया। नंदी हॉल में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का प्रसाद भेंट कर सम्मान किया। पं.रितिक भट्ट के यजमान और उनकी प्रेरणा से भोपाल निवासी श्री मनीष जीवनानी द्वारा भगवान महाकाल के लिये 7 किलो 750 ग्राम चांदी का छत्र प्रशासनिक अधिकारियों को भेंट किया। दानदाता को प्रबंध समिति की ओर से सम्मानित किया और दानदाता को दान की रसीद भेंट की। इस अवसर पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री दिलीप गरूड आदि उपस्थित थे।

Leave a reply