चरक अस्पताल की व्यवस्थाओं की समीक्षा की
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने आगर रोड स्थित चरक अस्पताल की व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि अस्पताल की रोगी कल्याण समिति को सशक्त बनाया जाये। उन्होंने अस्पताल की लिफ्ट, लॉन्ड्री, सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ-सफाई व्यवस्था की समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि उक्त व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित की जा सकें, इस हेतु आवश्यक बजट राज्य शासन से प्राप्त करने हेतु पत्र लिखा जाये। कलेक्टर ने अस्पताल व्यवस्था के लिये प्राप्त बजट में से पुराने भुगतानों को करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शैली कनास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्हीके गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ.राजेन्द्र निदारिया एवं अन्य चिकित्सक एवं अधिकारी मौजूद थे।