नवागत पुलिस अधीक्षक अतुलकर ने किये महाकालेश्वर के दर्शन
उज्जैन @ उज्जैन के नवागत पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर ने पदभार ग्रहण करने के पूर्व सायं श्री महाकाल मंदिर पहुंचकर श्री महाकालेश्वर भगवान का पूजन-अर्चन किया। पूजन-अर्चन पुजारी प्रदीप गुरू ने सम्पन्न करवाया। मंदिर समिति के सहायक प्रशासनिक अधिकारी एस.पी.दीक्षित ने दुपट्टा एवं प्रसाद देकर अतुलकर का सम्मान किया। इस दौरान विनायक वर्मा, ए.एस.पी सचिन शर्मा सी.एस.पी. कोतवाली आदि उपस्थित थे।