top header advertisement
Home - उज्जैन << पाॅपुलर फ्रंट आॅफ इंडिया उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को देगा स्काॅलरशीप

पाॅपुलर फ्रंट आॅफ इंडिया उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को देगा स्काॅलरशीप


उज्जैन @ पाॅपुलर फ्रंट आॅफ इंडिया ने स्काॅलरशिप प्रोग्राम 2017 का ऐलान कर दिया है। यह स्काॅलरशिप योजना ऐसे गरीब एवं सराहनीय छात्रों के लिए है जो 12वीं के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। 2017-18 के शैक्षिक वर्ष में अपना कोर्स कर रहे छात्र आवेदन कर सकते हैं। कार्यक्रम कन्वीनर गुलाम नबी के अनुसार पाॅपुलर फ्रंट की ओर से उच्च शिक्षा के लिये इस राष्ट्रीय स्काॅलरशिप योजना को जारी करने का यह लगातार सातवां साल है। इसके योग्य पीजी कोर्स, डिग्री और डिप्लोमा या अन्य ऐसे उच्च कोर्स करने वाले छात्र होंगे जिसकी अवधि एक वर्ष से कम न हो। पत्रकारिता, कानून तथा सामाजिक सेवा के छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन पत्र तारीख खत्म होने से पहले www.popularfrontindia.org पर केवल आॅनलाईन ही भरे जा सकते हैं। आवेदन जुलाई से अगस्त के बीच लिये जाएंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2017 है। 

Leave a reply