गायिका गर्विता जैन दिलीप सेन-समीर सेन के गीतों की देगी प्रस्तुति
उज्जैन। मालवा रंगमंच समिति द्वारा 19 अगस्त को विक्रम कीर्ति मंदिर में संगीतकार जोड़ी दिलीप सेन, समीर सेन के दिलीप सेन का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें गायिका गर्विता जैन उनके द्वारा संगीतबध्द गीतों की प्रस्तुति देंगी।
संस्थाध्यक्ष केशव राय ने बताया कि दिलीप सेन-समीर सेन की जोड़ी ने पिछले 30 वर्षों में 250 फिल्मों के 1500 गीतों में संगीत रचा जिसमें यशराज फिल्म की ये दिल्लीगी, आईना, आग, इतिहास, हकीकत, अनाड़ी नंबर 1, अर्जुन पंडित, तू चोर मैं सिपाही के गीतों में लोकप्रियता के अनेक कीर्तिमान स्थापित किये हैं। 6 दशकों से संगीत की दुनिया में इनके पिता जमाल सेन एवं भाई शम्भू सेन के कारण इस परिवार को सेन घराना कहा जाता है। गायिका गर्विता जैन ने बताया कि वे दिलीप सेन को अपने संगीत का गुरू मानती हैं एवं उनसे संगीत की कई बारीकियां सीखीं हैं, इस अवसर पर वह अपने गुरू का सम्मान करेंगी। उल्लेखनीय है कि उक्त जोड़ी के गीत जब भी कोई लड़की देखूं, होठों पे तेरा नाम है, गौरिया रे गौरिया मेरी नींद चूरा के, हम दो प्रेमी छत के उपर, हम अपनी मोहब्बत का इतिहास एवं हे शंभू बाबा मेरे भोलेनाथ जैसे गीतों में भारी लोकप्रियता अर्जित की है। कार्यक्रम में केशवराय एवं महेश शर्मा ‘अनुराग’ संगीतकार दिलीप सेन से संगीत के बदलते सुर पर परिचर्चा करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध शहरवासियों से विजय जैन एवं संगीता जैन ने किया है।