फुटबाल टूर्नामेंट में आज सेमीफायनल मुकाबला
उज्जैन @ परिश्रम फुटबाल लीग टूर्नामेंट के अंतर्गत जूनियर बालिकाओं के बीच गुरूवार को 4 फुटबाल मैच खेले गए। जिनमें पौध्दार इंटरनेशनल स्कूल, न्यू शास्त्री क्लब, हरिहरनाथ शास्त्री क्लब की टीम ने सेमीफायनल में प्रवेश किया। सेमीफायनल मैच आज 21 जुलाई को प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा। वहीं आज ही केन्द्रीय विद्यालय और लोकमान्य तिलक के मध्य एक क्वाटर फायनल मैच खेला जाएगा। इसमें से विजयी टीम सेमीफायनल में प्रवेश करेगी।
देवव्रत यादव के अनुसार गुरूवार को मुख्य अतिथि होंडा कंपनी आगर रोड़ के जनरल मैनेजर राजेश मंडलोई एवं विशेष अतिथि अंतरराष्ट्रीय बाॅस्केटबाॅल खिलाड़ी ऋतु शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनकी हौसला अफजाई की। अतिथियों का स्वागत परिश्रम संस्था की ओर से गिरीश बड़गुजा, राहुल शर्मा, फुटबाल खिलाड़ी धीरेन्द्रसिंह कुशवाह, जितेन्द्र गोयल आदि ने किया। तत्पश्चात पहला मैच शासकीय कन्या विद्यालय दशहरा मैदान और भारतीय ज्ञानपीठ विद्यालय के मध्य खेला गया जिसमें शासकीय कन्या विद्यालय विजयी रहा जिसमें निधि मालवीय और लक्ष्मी पारगी ने 1-1 गोल किए। दूसरा मैच लोकमान्य तिलक स्कूल और न्यू शास्त्री क्लब के मध्य खेला गया जिसमें न्यू शास्त्री क्लब विजयी रहा जिसमें याशिका पंवार ने 1 गोल किया। तीसरा मैच पोध्दार इंटरनेशनल स्कूल और उत्कृष्ट विद्यालय के मध्य खेला गया जिसमें पोध्दार स्कूल की जयंती जैन द्वारा लगातार दो गोल कर जीत हासिल की गई। चैथा मैच केन्द्रिय विद्यालय और विक्रमशीला विद्यालय के मध्य खेला गया जिसमें सपना गौतम द्वारा 1 गोल कर केन्द्रीय विद्यालय को जीत हासिल करवाई। देवव्रत यादव के अनुसार प्रतियोगिता का समापन कल शनिवार को दशहरा मैदान पर होगा।