जिला स्तरीय युवा उत्सव में कलाकारों ने दिखाया अपना हूनर
उज्जैन @ खेल एवं युवक कल्याण विभाग के तत्वावधान में गुरूवार को आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव में विभिन्न विधाओं में कलाकारों ने अपनी कला का जादू दिखाया। विक्रम कीर्ति मंदिर में हुए इस आयोजन में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दल तथा कलाकार अब आज होने वाली संभाग स्तरीय युवा उत्सव में अपना भाग्य आजमाएंगे।
जिला खेल अधिकारी रूबिका देवान ने बताया कि कत्थक विधा में जानवी तेलंग प्रथम, हारमोनियम में आलोक गंधर्व प्रथम, तबला में हरिश चैहान प्रथम, लोकनृत्य में परिकल्पा ग्रुप प्रथम, लोकगीत में गांगोलिया ग्रुप प्रथम रहे। जिला स्तरीय युवा उत्सव के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निगम सभापति सोनू गेहलोत द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीमों एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को आकर्षक ट्राफियां वितरित की गई। संचालन सुदर्शन ने किया एवं आभार रूबिका देवान ने माना। जिला स्तरीय युवा उत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी आज विक्रम कीर्ति मंदिर में ही होने वाले संभाग स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में भाग लेंगे।