top header advertisement
Home - उज्जैन << हज यात्रा पर जाने वाले 16 समाजजनों का अभिनंदन

हज यात्रा पर जाने वाले 16 समाजजनों का अभिनंदन


उज्जैन @ हज पर जाने से पूर्व 16 मुस्लिम समाजजनों का मशाल एज्यूकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा पुष्पमाला पहनाकर इस्तकबाल किया गया और बेहतर यात्रा हेतु शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर हाजी अजीज खां, मजीद खां, कल्लू खां, छोटे खां, शाकिर खान पठान, मो. आशिक हुसैन, कुरैशी, काजी न्याज मोहम्मद, न्याज मोहम्मद लाइनमेन, ताज मोहम्मद, नवाब खां, बशीर खां, नवाब खां, आस्मा बी आदि मौजूद रहे। सोसायटी अध्यक्ष अशरफ पठान के अनुसार ये सभी 14 अगस्त से 20 अगस्त तक हज करेंगे। इस अवसर पर युसूफ पठान व रमजू खान भी मौजूद थे।

Leave a reply