अच्छी मेहनत ही सफलता की गांरन्टी है-एम.एस.वर्मा
उज्जैन @ सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे पीएससी अकादमी के विद्यार्थियों ने एसपी एमएस वर्मा का शाल, श्रीफल एवं सम्मान पत्र देकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर एसपी वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी मेहनत ही सफलता की गारंटी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी इंजी.सरफराज़ कुरैशी ने की। इस अवसर पर माधवनगर थाना प्रभारी एम.एस.परमार, वरिष्ठ समाजसेवी सलीम देहलवी और बैंक प्रबंधक ज़ाकिर खान विशेष अतिथि के रुप में मौजूद थे। पीएससी अकादमी के निदेशक नईम खान ने बताया कि पीएससी अकादमी पर पुलिस अधीक्षक का विदाई समारोह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों की परीक्षा सम्बन्धित जिज्ञासाओं को शांत करना तथा पुलिस एवं प्रशासन के प्रति समाज में जागरुकता लाना था। इस कार्यक्रम में एक ओर जहाँ आई.पी.एस अधिकारी थे वहीं दूसरी ओर सामने बैठा हुआ वर्ग उन विद्यार्थियों का था जो यह चाहता था कि किसी भी तरह से हम भी अधिकारी बन जाएं। वर्मा ने माना कि म.प्र. में इन परीक्षाओं के लिये काफी सम्भावनाएं विद्यमान हैं और पी.एस.सी. अकादमी इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। आपने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर देते हुए उनकी जिज्ञासाओं को शान्त किया। आपने बताया कि अधिकारी को दिया गया पाॅवर केवल जनता की सेवा हेतु समर्पित होता है। इस अवसर पर कृष्णकान्त राठौर, डाॅ. सूरज त्रिपाठी, राहुल सर, आदर्श जैन, गीता अग्रवाल, राजेश भीमावद, शकील सिद्दीकी, रईस सिद्दीकी, इंसाफ कुरैशी एडव्होकेट और विद्यार्थीगण मौजूद थे।