भगवान महाकाल को ढाई लाख का लॉकर भेंट
Ujjain @ श्री महाकालेश्वर मन्दिर में श्रद्धालुओं के द्वारा आयेदिन कीमती आभूषण दान में दिये जाते हैं। आभूषणों को सुरक्षित रखने के लिये इन्दौर के श्री कल्पक गांधी के द्वारा मेथोडेक्स कंपनी का लगभग ढाई लाख रूपये कीमत का एक ढाई टन का लॉकर श्री महाकालेश्वर मन्दिर में गुरूवार 20 जुलाई को दान में उपलब्ध कराया गया है। लॉकर उपलब्ध करवाने में मन्दिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री दिलीप गरूड़ की प्रेरणा से मन्दिर को प्राप्त हुआ है।