पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ी महाकाल मंदिर की आय
उज्जैन @ श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण-भादों माह मे प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे है। गत वर्ष की 2016 की तुलना में महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को विभिन्न स्त्रोतों से श्रावण मास के शुरूवाती आठ दिनों में विशेष दर्शन से 8 लाख 15 हजार 750 रूपये, भेंट से 5 लाख 92 हजार 694, अन्नक्षेत्र से 77 हजार 20 रूपये, भेंट पेटी से 12 लाख 26 हजार 186, लड्डु प्रसाद से 28 लाख 62 हजार 318 रूपये की राशि प्राप्त हुई। 2016 में 20 जुलाई से 27 जुलाई तक की कुल आय 64 लाख 89 हजार 362 रूपये हुई थी। इस वर्ष 2017 में 10 जुलाई से 17 जुलाई तक विशेष दर्शन में 16 लाख 82 हजार 750 रूपये, भेंट से 2 लाख 66 हजार 120 रूपये, अन्नक्षेत्र से 1 लाख 59 हजार 944 रूपये, भंेट पेटी से 23 लाख 60 हजार 552 रूपये तथा लड्डु प्रसाद से 48 लाख 53 हजार 930 रूपये की आय प्राप्त हुई। 2017 में आठ दिवस की कुल आय 1 करोड 2 लाख 71 हजार 645 प्राप्त हुई। जो गत वर्ष 2016 की तुलना मंे 37 लाख 82 हजार 283 अधिक है।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष में श्रावण माह के शुरूवाती आठ दिवस की तुलना में इस वर्ष 2017 में आठ दिवस की आय में लगभग 3 लाख 78 हजार से अधिक की राशि प्रतिदिन वृद्धि हुई है। इसी प्रकार 2017 में तीन भेंटपेटियों की राशि 2016 में खोली गई पाॅच भेंटपेटियों से प्राप्त राशि से अधिक है।