अंडर 19 गर्ल्स लीग फुटबाल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
उज्जैन @ परिश्रम फुटबाल अंडर 19 गल्र्स लीग टूर्नामेंट का शुभारंभ बुधवार प्रातः 11 बजे दशहरा मैदान पर हुआ। 22 जुलाई तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 9 स्कूलों की टीम हिस्सा ले रही है। विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 21 हजार तथा द्वितीय पुरस्कार 11 हजार दिया जाएगा।
देवव्रत यादव के अनुसार प्रथम दिन जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत पोरवाल के मुख्य आतिथ्य एवं फुटबाल के वरिष्ठ खिलाड़ी धीरेन्द्रसिंह कुशवाह की उपस्थिति में टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। अतिथियों का स्वागत परिश्रम संस्था की ओर से गिरीश बड़गुर्जर, राहुल शर्मा द्वारा किया गया। तत्पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट प्रारंभ हुआ। पहला मैच पोदार इंटरनेशनल स्कूल तथा विक्रम शिला अकेडमी के बीच खेला गया। संघर्षपूर्ण मैच में खेल के दूसरे हाफ में ब्रह्मीता शर्मा, जयंत जैन द्वारा शानदार गोल कर पोदार इंटरनेशनल स्कूल की टीम को दो गोल से विजयीश्री दिलाई। देवव्रत यादव ने बताया कि आज 20 जुलाई को तीन मैच खेले जाएंगे। पहला मैच प्रातः 10.30 बजे, दूसरा मैच 11.30 बजे तथा तीसरा मैच 12.30 बजे होगा।