मुख्यमंत्री पर्रिकर पर दर्ज हो हिंदूओं की भावना भड़काने का प्रकरण
उज्जैन @ गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा विधानसभा में गोवा में बीफ की कमी नहीं आने देने तथा जरूरत होने पर कर्नाटक से बीफ मंगवाने की बात कहने के विरोध में अखिल भारत हिंदू महासभा तथा शिवसेना गौरक्षा न्यास द्वारा पर्रिकर का पुतला दहन किया गया।
महासभा प्रवक्ता मनीषसिंह चैहान ने कहा कि गौमांता के नाम पर राजनैतिक रोटी सेंकने वाली पार्टी भाजपा की दोगली राजनीति का परिचय मनोहर पर्रिकर ने दिया है। एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गौ माता को बचाने के लिए गायों के हाट पर पाबंदी लगाने की बात करते हैं वहीं दूसरी ओर उन्हीं की पार्टी का मुख्यमंत्री गौमांस परोसने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। हिंदू महासभा तथा गौरक्षा न्यास द्वारा पर्रिकर पर हिंदूओं की भावनाएं भड़काने का प्रकरण दर्ज करने तथा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग करते हुए उसका पुतला हरसिध्दि चैराहे पर फूंका।