top header advertisement
Home - उज्जैन << सहकारी संगोष्ठी में डॉ. जायसवाल का सम्मान

सहकारी संगोष्ठी में डॉ. जायसवाल का सम्मान


उज्जैन @ जिला संघ द्वारा आयोजित सहकारी संगोष्ठी में सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। संगोष्ठी में सहकारी संस्थाओं के गठन, पंजीयन, सहकारिता में हुए नवाचार, संस्थाओं के लिए शासकीय सहायता, संस्थानों के उपनियम, सहकारी विधान संचालक मंडल के निर्वाचन, वार्षिक आमसभा, लेखा संधारण आदि की जानकारी दी गई। साथ ही उज्जैन से देवास हस्तांतरित हुए उपायुक्त सहकारिता डाॅ. मनोज जायसवाल एवं नवागत उपायुक्त सहकारिता ओ.पी. गुप्ता का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। जिला सहकारी संघ मर्यादित के प्रबंधक जगदीशप्रसाद बैरागी के अनुसार इस अवसर पर सहकारिता विभाग से अन्यत्र स्थानांतरित हुए कर्मचारी मुकेश गुप्ता, जी.डी. पाल, समीर हरदास, विनोद गुप्ता आदि का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में वीडी बैंक से यशवंत जैन, सुदेश नीमा, सरस्वती साख से मानसिंह चैहान, योगेन्द्रसिंह कोकलाखेड़ी, राजेन्द्रसिंह, डाॅ. विजय जैन, नागरिक बैंक से अजय निगम, आनंदेश्वरी बैंक से विनय शाह, परस्पर बैंक से एन.एन. सोमानी, मुकेश जोशी, दिलीप असरानी, बी.जी. व्यास, रघुराज पिपलाज, हरिशंकर यादव, दिलीप मरमट, विमलेश डोसी, सुरेन्द्र मालवीय, रूपेश नाहर, संतोष सांकलिया, दिलीप असरानी, कमल वर्मा, एन.के. राय, संजीव शर्मा, विनायक राजुरकर, विजया ठाकुर, संचेता, स्वर्णलता, नारायण बोहरे, पुरषोत्तम सोनी, रजनीश शर्मा, व्ही.के. जोशी आदि ने डाॅ. जायसवाल एवं ओ.पी. गुप्ता का सम्मान किया। संचालन संघ प्रबंधक जगदीश बैरागी ने किया एवं आभार मुकेश जोशी ने माना। डाॅ. जायसवाल का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा- उपायुक्त गुप्ता इस अवसर पर डाॅ. जायसवाल ने कहा कि उज्जैन जिले में सहकारी आंदोलन का समुचित विकास हुआ है। यहां की सहकारी संस्थाएं अपने उद्देश्यानुसार कार्य कर रही हैं। मेरा कार्यकाल आप सभी के सहयोग से उपलब्धि का रहा। उपायुक्त ओ.पी. गुप्ता ने कहा कि डाॅ. जायसवाल के कार्यकाल में इन्हें मुख्यमंत्री आॅनलाईन शिकायतों के समाधान, जिला सहकारी बैंक कृषि बैंक वसूली, जिला संघ के कार्यों पर प्रदेश स्तर पर सम्मान, अंकेक्षण एवं अंकेक्षण फीस वसूली में 100 प्रतिशत की उपलब्धि रही जो प्रशंसनीय है। मैं भी प्रयास करूंगा की सहकारी संस्थाएं अच्छा से अच्छा कार्य करें एवं उज्जैन जिला प्रदेश में अव्वल रहे।

Leave a reply