नवकार सेवा संस्थान की सदस्यों ने किया रक्तदान
उज्जैन @ नवकार सेवा संस्थान की सदस्याओं द्वारा पुष्पा मिशन हॉस्पिटल में रक्तदान किया गया। फादर द्वारा रक्त दान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कौन व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। संस्थान अध्यक्ष नीता जैन के अनुसार इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष श्वेता भंडारी एचेयरपर्सन आभा बांठियाए वित्तमंत्री सरिता रत्नबोहरा एसचिव ममता दाताए मोनिका चित्तौड़ाए प्रियंका काबराए ज्योति राठी आदि उपस्थित थे।