ग्रामीण विकास अधिकारियों की कार्यशाला 24 जुलाई को
उज्जैन । उज्जैन संभाग के जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं विकास खण्ड अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला 24 जुलाई को प्रात: 10 बजे से क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज प्रशिक्षण केन्द्र आदर्श नगर नागझिरी में आयोजित की गई है। कार्यशाला की अध्यक्षता संभागायुक्त श्री एमबी ओझा करेंगे।
संयुक्त आयुक्त विकास श्री प्रतीक सोनवलकर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यशाला में ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं निर्माण कार्यों के तकनीकी विषय एवं सावधानियों के बारे में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधीक्षण यंत्री श्री एके संतोषी, स्वच्छ भारत मिशन के महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश पर जिला समन्वयक एसबीएम श्री प्रकाश गिरासे, मनरेगा एवं अन्य उप योजनाओं पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश दीक्षित तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना पर परियोजना अधिकारी श्री महेश चौबे अपना वक्तव्य देंगे।