29 जुलाई को संभागीय हाट बाजार परिसर में रोजगार मेला
उज्जैन । उद्योग विभाग, रोजगार विभाग, मप्र रोजगार निर्माण बोर्ड एवं नेशनल कैरियर सर्विस श्रम मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में 29 जुलाई को संभागीय हाट बाजार परिसर में रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। इस रोजगार मेले में दो से ढाई हजार आवेदकों के आने की संभावना है। रोजगार मेले में 30 नियोजक भागीदारी करेंगे। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने जिला रोजगार अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे इस रोजगार मेले में प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार योजनाओं से सम्बन्धित एजेन्सियों के स्टाल लगवायें। साथ ही महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा महिला रोजगार मेला भी इसी में समाहित करते हुए पृथक से दो काउंटर लगाये जायेंगे।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि स्वरोजगार हेतु आवेदन एवं मार्गदर्शन के लिये जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, अन्त्यावसायी विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग तथा प्रशिक्षण हेतु आईटीआई, सेडमैप, आरसेटी, जनशिक्षण संस्थान, आईसेक्ट एवं एजुकेशन लोन हेतु अग्रणी बैंक के स्टाल भी लगाये जायेंगे।