स्कूल शिक्षा मंत्री ने छात्रावास का निरीक्षण किया, मृत छात्रों के परिजनों से भेंट की
उज्जैन । स्कूल शिक्षा मंत्री श्री विजय शाह ने विगत दिवस 18 जुलाई को रात्रि में 11.30 बजे दशहरा मैदान स्थित छात्रावास का निरीक्षण किया। इस छात्रावास में रह रहे दो छात्र लोकेन्द्र पिता भगतसिंह उम्र 11 वर्ष तथा हेमन्त पिता भगतसिंह उम्र 7 वर्ष की 18 जुलाई को संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु हो गई थी। मंत्री श्री विजय शाह को जैसे ही घटनाक्रम का पता लगा, देर रात उन्होंने भोपाल से आकर घटना स्थल का निरीक्षण किया एवं मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सान्त्वना दी। इसी छात्रावास के एक छात्र राधेश्याम पिता बद्रीलाल आयु 11 वर्ष का सर्पदंश का इलाज निर्मला हॉस्पिटल में चल रहा था। यहां भी रात्रि में पहुंचकर मंत्री श्री शाह ने बच्चे का कुशलक्षेम पूछा तथा छात्र को बेहतर चिकित्सा के लिये सीएचएल में भर्ती कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गोयल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि दशहरा मैदान में उत्कर्ष एजुकेशनल एवं सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा शालात्यागी बाल श्रमिकों, बसाहटों में रहने वाले निराश्रित व बेघर बच्चों के लिये माध्यमिक शाला स्तर के बालकों के छात्रावास का संचालन सर्व शिक्षा अभियान के तहत किया जा रहा है। इस छात्रावास में लगभग 100 बच्चे अध्ययनरत हैं। मंत्री ने 18 जुलाई को देर रात छात्रावास का निरीक्षण किया तथा जिस स्थान पर बच्चों को सर्पदंश से पीड़ित होना बताया जा रहा है, उसका निरीक्षण किया। उन्होंने रसोई घर का निरीक्षण किया तथा छात्रावास की अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। मंत्री श्री शाह ने स्पष्ट किया कि जिस भी व्यक्ति की लापरवाही पाई जायेगी, उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। मंत्री श्री शाह ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को घटना की जांच दो दिवस में करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने एफआयआर दर्ज करने के निर्देश दिये
दशहरा मैदान स्थित छात्रावास में हुई घटना में प्रथम दृष्ट्या छात्रावास संचालक द्वारा लापरवाही बरतना पाया गया। संचालक द्वारा समय पर छात्रों को उपचार के लिये चिकित्सालय नहीं ले जाया गया तथा छात्रों को अस्पताल ले जाने में पालकों की कोई मदद नहीं की गई। छात्रावास के आसपास साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था भी अपर्याप्त पाये जाने पर कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने छात्रावास संचालक के विरूद्ध एफआयआर दर्ज करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये हैं।