संभागायुक्त लेंगे ऑडिट आपत्तियों से सम्बन्धित बैठक
उज्जैन । उज्जैन संभाग के सभी जिलों के सभी शासकीय कार्यालयों में लम्बित ऑडिट आपत्तियों के निराकरण के लिए संभागायुक्त श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में बैठक 31 जुलाई को संभागायुक्त कार्यालय में अपराह्न 4 बजे से आयोजित की गई है। संयुक्त संचालक स्थानीय निधि संपरीक्षा ने सम्बन्धित विभागों को पत्र लिखकर ऑडिट आपत्तियों के निराकरण के लिए स्वयं आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने का आग्रह किया है।