top header advertisement
Home - उज्जैन << कंधों पर कावड उठाए नंगे-पैर उज्जैन आए शिवभक्त

कंधों पर कावड उठाए नंगे-पैर उज्जैन आए शिवभक्त


उज्जैन @ सावन मास में कावड़ यात्रियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में कावड़ यात्री महाकाल का जलाभिषेक करने दूर-दूर से शहर आ रहे हैं। कांधों पर सजी हुई कावड़ उठाए नंगे पैर चलकर वे भोले के दर्शनों की लालसा लिए चले आ रहे हैं। कावड़ यात्रियों के आने से शहर शिवमय हो गया है। बुधवार को सुबह 10 बजे उपकेश्वर महादेव उज्जैन के हजारों कावड़ यात्री ओंकारेश्वर से मां नर्मदा जी का जल लाकर शहर में प्रवेश किया। जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। बाबा महाकाल की नगरी में प्रवेश करते ही कावड़ यात्रियों का उत्साह दो गुना हो गया। झंडे और कावड़ उठाए कावड़ यात्री महाकाल मंदिर की तरफ बढ़े चले जा रहे थे। टॉवर चौक पर सभी ने जमकर नृत्य किया। कई सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं द्वारा इनका स्वागत किया गया।

Leave a reply