अगस्त, सितम्बर तथा अक्टूबर में 4 तीर्थ स्थानों के लिये यात्रा रवाना की जायेगी
उज्जैन । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत उज्जैन जिले से आगामी अगस्त, सितम्बर तथा अक्टूबर माह में चार स्थानों के लिये तीर्थयात्री जायेंगे। द्वारकापुरी के लिये यात्रा 24 अगस्त को रवाना होगी। इसमें 246 यात्री शामिल होंगे। जगन्नाथपुरी के लिये 31 अगस्त को यात्रा रवाना होगी। इस यात्रा में 240 व्यक्ति जायेंगे तथा जगन्नाथपुरी की दूसरी यात्रा 2 अक्टूबर को रवाना होगी। इसमें 300 व्यक्ति जायेंगे। कामाख्या देवी के लिये 300 यात्रियों की यात्रा 8 सितम्बर को प्रारम्भ होगी। रामेश्वरम के लिये 300 यात्रियों की यात्रा 16 सितम्बर को जायेगी।
द्वारकापुरी के लिये आवेदन की तिथि 28 जुलाई जगन्नाथपुरी यात्रा जो 31 अगस्त को जायेगी, के लिये अन्तिम तिथि 10 अगस्त एवं 2 अक्टूबर की जगन्नाथपुरी यात्रा के लिये अन्तिम तिथि 18 सितम्बर है। कामाख्या देवी के लिये अन्तिम तिथि 21 अगस्त और रामेश्वरम यात्रा के लिये एक सितम्बर है।
यात्रा वापसी द्वारकापुरी से 29 अगस्त को, जगन्नापुरी की प्रथम यात्रा 5 सितम्बर को एवं दूसरी यात्रा 7 अक्टूबर को, कामाख्या देवी से 13 सितम्बर को और रामेश्वरम से 21 सितम्बर को होगी।